Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsHelmet Enforcement Campaign in Aurangabad 4 72 Lakh Fined for Violations

हेलमेट नहीं पहनने पर जुर्माने के रूप में वसूले 4.72 लाख

परिवहन विभाग के स्तर से चलाया गया जांच अभियान की जांच की। कुल 125 वाहनों की जांच करते हुए 4.72 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हेलमेट नहीं पहनने को लेकर यह जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 17 Jan 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on

औरंगाबाद जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट सहित राजेंद्र बाल उद्यान के समीप हेलमेट को लेकर जांच अभियान चलाया गया। शुक्रवार को डीटीओ शैलेश कुमार दास, एडीटीओ संतोष कुमार सिंह, एमवीआई के.के. त्रिपाठी, नंदन कुमार, एमवीआई सुजीता, ईएसआई अनुपमा कुमारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने वाहनों की जांच की। कुल 125 वाहनों की जांच करते हुए 4.72 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हेलमेट नहीं पहनने को लेकर यह जांच अभियान चलाया गया। 125 ऐसे लोग मिले जो बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे थे। इन सभी पर जुर्माना लगाया गया है। एडीटीओ ने 18, एमवाई नंदन कुमार ने 30, डीटीओ ने 21, एमवीआई सुजीता ने 17, ईएसआई अनुपमा ने 14 और एमवीआई के. के. त्रिपाठी ने 25 बाइकों से जुर्माना वसूल किया। बताया कि हेलमेट जांच को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पूर्व में भी गाड़ियों की जांच करते हुए लाखों रुपए का जुर्माना लगाया गया था। यह जांच अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा। बाइक चालकों से आग्रह किया गया है कि वह हेलमेट पहन कर ही बाइक का परिचालन करेंगे। वाहनों से लाखों का जुर्माना वसूला अंबा, संवाद सूत्र। टैक्स चोरी करने वाले वाहनों से जांच के दौरान लाखों का जुर्माना वसूला गया है। यह कार्रवाई एडीटीओ संतोष कुमार सिंह ने की है। उनके द्वारा एनएच 139 के एरका चेक पोस्ट के समीप लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को नौ वाहनों से 1.47 लाख रुपए का फाइन किया गया है। इसी तरह गुरुवार को 13 वाहनों से 2.46 लाख रुपए का फाइन किया गया था। उन्होंने बताया कि जिन वाहनों से फाइन किया गया है, उनमें अधिकांश ऐसे वाहन हैं जो किसी न किसी रूप में टैक्स की चोरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वाहनों की जांच लगातार जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें