नक्सल प्रभावित इलाके में लगा स्वास्थ्य शिविर
फोटो- 28 दिसंबर एयूआर 91 स्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉक्टर आयुष्मान के द्वारा लोगों का इलाज किया गया और उन्हें आव
मदनपुर प्रखंड के नक्सल प्रभावित महादलित बस्ती लंगुराही में शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉक्टर आयुष्मान के द्वारा लोगों का इलाज किया गया और उन्हें आवश्यक दवाईयां दी गई। डॉक्टर आयुष्मान की टीम में यूनिसेफ के प्रखंड को-ऑर्डिनेटर दीपक कुमार सिन्हा, अनिल कुमार सिंह, बृजनंदन सिंह, गौतम कुमार और आयुष कुमार आदि थे। महादलित बस्ती लंगुराही में स्वास्थ्य शिविर के दौरान कुल 22 लोगों का इलाज किया गया, जिसमे सर्दी-जुकाम, बुखार, सर दर्द, घुटना दर्द से ग्रसित मरीजों की जांच की गई और उन्हे निशुल्क दवाईयां दी गई। इस दौरान छः साल से छोटे बच्चों और गर्भवती माता का जच्चा- बच्चा कार्ड का मॉनिटरिंग कर उनके टीकाकरण का अवलोकन किया। इस कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ के जवान ईश्वर चन्द्र यादव के द्वारा भरपूर सहयोग प्रदान किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।