पुलिस दबिश के बाद हार्डकोर नक्सली का आत्मसमर्पण
मदनपुर में पुलिस की लगातार दबिश के बाद हार्डकोर नक्सली मुजाहिद हुसैन ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। वह जुडाही गांव का निवासी है और कई नक्सली कांडों में शामिल था। फरार रहने के दौरान पुलिस ने उसे...

मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर पुलिस की लगातार दबिश के बाद सात नक्सली कांडों में शामिल हार्डकोर नक्सली मुजाहिद हुसैन ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। वह इसी थाना क्षेत्र के जुडाही गांव का रहने वाला है। एसडीपीओ-2 अमित कुमार ने बताया कि मुजाहिद मदनपुर सहित अन्य थानों के नक्सली कांडों में संलिप्त रहा है। वह लगातार फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार उसके घर पर दबिश दे रही थी। दबाव बढ़ने के कारण उसने आत्मसमर्पण किया। इस मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह, पीएसआई सुरेंद्र कुमार, एसआई रोहित कुमार, पप्पू कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।