चेता बिगहा के श्री हनुमत महायज्ञ का भव्य समापन
फोटो- 12 मई एयूआर 8 शिव शक्ति सह श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस महायज्ञ में महिला-पुरु

देव प्रखंड क्षेत्र के चेता बिगहा गांव में श्री श्री हनुमत महायज्ञ एवं शिव शक्ति सह श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस महायज्ञ में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भीषण गर्मी के बावजूद यज्ञ में शामिल होने वालों का उत्साह अटूट रहा। 6 मई को जलयात्रा के साथ शुरू हुए इस महायज्ञ का समापन 12 मई को पूर्णाहुति के साथ हुआ। यज्ञ समिति के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, सचिव राहुल सिंह और कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि यह आयोजन श्री श्री 108 गौतम प्रियदर्शी जी महाराज की देखरेख में संपन्न हुआ। साथ ही श्री जगद्गुरु स्वामी रामानुजाचार्य के शिष्य लक्ष्मणाचार्य जी के मार्गदर्शन में भागवत कथा का प्रवचन भी हुआ।
यज्ञ समिति ने भव्य झांकियों और भक्ति जागरण के माध्यम से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले और खेल-तमाशे का भी आयोजन किया गया। यज्ञ के समापन के बाद भव्य भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर त्रिपुरारी सिंह, सरयू सिंह, जितेंद्र सिंह, कृष्णा सिंह, रामाश्रय सिंह, दिलीप विश्वकर्मा, बिट्टू सिंह, सोनू सिंह, चुन्नू सिंह, मुन्नू सिंह, पवन सिंह, राधे सिंह, धर्मेंद्र सिंह, देव प्रसाद विश्वकर्मा, भोला सिंह, सतीश सिंह, विनय सिंह, राजू सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।