बारूण आएंगे आध्यात्मिक गुरू श्रीश्री रविशंकर, तैयारी पूरी
गुरु रविशंकर जी के आगमन को लेकर तैयारी पूरी, 7 मार्च को होगा आयोजन ल पर संस्था के लोग फोटो- 5 मार्च एयूआर 10 कैप्शन- आयोजन स्थल पर लगाया पंडाल बारुण, एक संवाददाता। बा

बारुण में 7 मार्च को होने वाले गुरु रविशंकर जी के आगमन को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। भक्तों के उत्साह और श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए एक भव्य आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर गुरु रविशंकर के शिष्य एवं संस्था के पदाधिकारी द्वारा बारुण प्रखंड के सिंदुरिया गांव के सामने एनएच-19 के बगल में आयोजन स्थल पर बुधवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। नितिन कुमार ने बताया कि गुरु रविशंकर 80 फीट के विशाल मंच से भक्तों को संबोधित करेंगे और उनके ज्ञान गंगा से भक्तों की जीवन शैली आसान होगी। आयोजन स्थल पर लगभग डेढ़ सौ बीघा जमीन में साढे तीन सौ फीट चौड़ा और सात सौ फीट लंबा भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है जो लगभग बन कर तैयार हो चुका है। इसमें दूर-दूर से आने वाले भक्तों को सुचारू रूप से बैठने की व्यवस्था की गई है। इतने बड़े पंडाल में गुरु रविशंकर की वाणी को स्पष्ट भक्तों तक पहुंचाने के लिए पटना से विशेष साउंड सिस्टम उपलब्ध कराया गया है। सभी भक्तों को गुरुदेव के दर्शन समान रूप से प्राप्त हो सके, इसके लिए पंडाल में जगह-जगह एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है। सभी भक्तों को सहज रूप से गुरु रविशंकर का दर्शन हो, इसके लिए पंडाल के मध्य में दो सौ फीट लंबा रैंप बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पहली बार औरंगाबाद जिले में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। एक हजार वर्षों के बाद प्राप्त हुए सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के पवित्र अवशेष को भी गुरु रविशंकर अपने साथ लेकर आएंगे और इसका अनावरण करेंगे। भक्तों को सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के भी दर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा। संगीता सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पूरे शहर में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। मौके पर तरुण कुमार, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।