Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादGovernment School Inspection in Madanpur Reveals Serious Issues

सरकारी स्कूलों की जांच में मिली कई समस्याएं

मदनपुर प्रखंड में सरकारी स्कूलों की जांच के दौरान कई समस्याएँ सामने आईं। बिजली और पानी की समस्याएँ, शौचालय की सफाई की कमी, और बेंच व कुर्सियों का अभाव पाया गया। कई शिक्षक गैरहाजिर थे, जिनके खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 24 Oct 2024 10:43 PM
share Share

मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर प्रखंड में सरकारी स्कूलों की जांच विभागीय अधिकारियों ने की जिससे हड़कंप मच गया। स्कूलों में मिली समस्याओं का निदान करने का निर्देश दिया गया है। डीपीओ सह प्रभारी बीएओ रवि रौशन ने बताया कि गुरुवार को प्रखंड अंतर्गत सरकारी स्कूलों की भौतिक जांच की गई। जांच के दौरान स्कूलों में बिजली समस्या की वजह से पानी की दिक्कत, शौचालय में समुचित साफ-सफाई और रख रखाव का अभाव साथ ही छात्र छात्राओं के लिए बैठने के लिए बेंच, टेबल, कुर्सी तथा शुद्ध रुप से पेयजल की उचित व्यवस्था का अभाव पाया गया है। स्कूलों में कई शिक्षक गैरहाजिर पाए गए हैं। उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए स्पष्टीकरण किया जा रहा है। मदनपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की जांच हुई जिसमें सभी छात्र-छात्राएं मिली। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के संचालक सह कन्या मध्य विद्यालय के प्राचार्य अमलेश कुमार केशरी ने बताया कि नियमित रुप से शैक्षणिक व्यवस्था को दुरूस्त किया जाता है। लेखा योजना डीपीओ दीपक कुमार, डीपीओ दया शंकर प्रसाद, डीईओ सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि स्कूलों में नल जल योजना के तहत टावरों में रिसाव की वजह से पानी आपूर्ति की समस्या हो रही है। इसके समाधान के लिए निर्देशित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें