Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsGokul Sena Celebrates 15th Foundation Day Ongoing Struggle for North Koyal Canal

किसानों और मजदूरों की मांगों को लेकर होगा आंदोलन

गोकुल सेना का स्थापना दिवस मना, उत्तर कोयल नहर को पूर्ण करने की मांग अअ कि उत्तर कोयल की लड़ाई अभी अधूरी है। गोकुल सेना के लोगों ने संघर्ष करके उत्तर कोयल नहर के पक्ष में आदेश

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 16 Jan 2025 11:23 PM
share Share
Follow Us on

औरंगाबाद के सत्येंद्र नगर में गोकुल सेना का 15वां स्थापना दिवस समारोह गुरुवार को मनाया गया। स्थापना दिवस की अध्यक्षता राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने की। गोकुल सेना के अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर कोयल की लड़ाई अभी अधूरी है। गोकुल सेना के लोगों ने संघर्ष करके उत्तर कोयल नहर के पक्ष में आदेश पारित करवाया। 30 जनवरी 2015 को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया गया वहीं 31 जनवरी को केंद्रीय मंत्री उमा भारती, मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का घेराव किया गया। इसके बाद हाई कोर्ट की शरण में गए जहां 16 महीने तक सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस ने ऐतिहासिक आदेश पारित किया और आदेश के आलोक में भारत सरकार ने 32 सौ करोड़ रुपए की मंजूरी दी। आज नहर का काम हो रहा है लेकिन डैम में फाटक नहीं लगा है। जब तक फाटक नहीं लग जाता है और किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंच जाता है, उनकी लड़ाई जारी रहेगी। आगामी 30 जनवरी को किसानों के अधिकार के लिए आंदोलन होगा। कहा कि गरीब, किसान, मजदूरों के बिजली बिल पर चक्रवृद्धि ब्याज लगाया जा रहा है। सभी प्रकार के बिजली बिल पर लग रहे चक्रवृद्धि ब्याज की माफी, कुटकू डैम में फाटक लगाने का काम पूर्ण करने, किसानों के धान पर आठ सौ रुपए प्रति क्विंटल बोनस की मांग की जाएगी। इसको लेकर किसान अधिकार महापंचायत का आयोजन नवीनगर प्रखंड के पड़रिया गांव में किया जाएगा। स्थापना दिवस समारोह में संस्था के संयोजक संजय सज्जन सिंह, खैरा मिर्जा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सदस्य निर्भय सिंह, दिनेश कुमार सिंह, योगेंद्र कुमार सिंह, शुभम कुमार, गोलू पाठक, शैलेंद्र सिंह, गुप्ता सिंह, महाराणा प्रताप उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें