एकल विद्यालय से जुड़े स्वंयसेवकों को उपहार
गोह में एकल विद्यालय के सभी स्वयंसेवकों को उपहार दिया गया। मुख्य अतिथि अवधेश नन्दन द्विवेदी ने बताया कि संस्था स्वयंसेवकों के प्रोत्साहन के लिए यह आयोजन करती है। गोह में 30 एकल विद्यालय हैं, जहां गरीब...
गोह, संवाद सूत्र। गोह में एकल विद्यालय से जुड़े सभी स्वयंसेवकों को उपहार दिया गया। मुख्य अतिथि अंचल सचिव अवधेश नन्दन द्विवेदी ने कहा कि समय-समय पर संस्था स्वयंसेवकों के प्रोत्साहन के लिए यह काम करती है। उन्होंने बताया कि गोह में 30 एकल विद्यालय संचालित हैं। यहां गरीब बच्चों को निःशुल्क व संस्कारयुक्त शिक्षा दी जाती है। इस मौके पर डॉ नरेंद्रदेव सिंह, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, संच समिति अध्यक्ष संतोष कुमार, अंचल अभियान प्रमुख संजय द्विवेदी, धनंजय कुमार, सुभाषचंद्र बोस, अनुज कुमार, प्रफुल्ल कुमार, राजकुमार, रौशन कुमार, नागेश्वर पासवान, शारदा देवी, सरिता देवी, सोनी देवी, खुशबू कुमारी, शिवम द्विवेदी, सत्यम द्विवेदी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।