गोह की सड़कें अतिक्रमण की शिकार, लगता है महाजाम
फोटो- 12 नवंबर एयूआर 16 म लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड मुख्यालय से एनएच 120 एवं एसएच 68 गुजर
गोह की सड़कें अतिक्रमण की शिकार हैं। इसके चलते यहां जाम की समस्या गंभीर बनी हुई है। प्रतिदिन कई घंटों तक सड़क जाम रहती है। इससे वाहनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। वहीं आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड मुख्यालय से एनएच 120 एवं एसएच 68 गुजरती है, जिस पर हजारों छोटी से लेकर भारी वाहनों का परिचालन होता है। दोनों मार्गों पर दर्जनों लोगों ने स्थायी रूप से अतिक्रमण कर लिया है और रही सही कसर फुटपाथी दुकानदार पूरी कर दे रहे हैं। मंगलवार को भी गोह में भीषण जाम लगा। पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। काफी देर तक जाम में स्कूली वाहन फंसे रहने से बच्चों को भी दिक्कत हुई। जेपी सेनानी सह स्थानीय निवासी अरविंद पांडेय ने बताया कि गोह शहीद जगपति चौक के चारो तरफ मुख्य मार्ग पर ही कई आलीशान भवन बना है। इसके अलावा रोड किनारे अधूरा पक्की नाली भी समस्या खड़ा कर रहा है। एनएच 120 पर भी लोग कब्जा करने से पीछे नहीं है। सड़क पर ही ठेला व सब्जी की दुकान लग रही है। बाइक, ऑटो एवं अन्य छोटे वाहन भी खड़ा कर रहे हैं। अधिकारी सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराने के प्रति गंभीर नहीं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।