शिविर में तीन सौ से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच
फोटो- 29 दिसंबर एयूआर 8 शिविर में शामिल डॉक्टर व अन्य गोह, संवाद सूत्र। गोह के राजकीय गांधी स्मारक उच्च विद्यालय में निःशुल्क चिकित्सा शि
गोह के राजकीय गांधी स्मारक उच्च विद्यालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में तीन सौ से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें आवश्यक दवा दी गई। न्यूरो चिकित्सक डॉ. बलवंत सिंह ने ठंड के मौसम में सेहत का ख्याल रखने की सलाह लोगों को दी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का दर्द ठंड के मौसम में बढ़ जाता है। नसों में खून का संचार प्रभावित होता है। इसके लिए संतुलित आहार व व्यायाम आवश्यक है। शरीर के किसी भी अंग के दर्द को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। चिकित्सक के परामर्श के बाद ही दवा लेनी चाहिए। शिविर के सफल संचालन में रौशन कुमार, शिक्षक नवीन कुमार आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।