गरीब इलाके में लोग बेहतर इलाज कर पाने में सक्षम नहीं: सांसद
बक्सर के सांसद ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन, शिविर में 340 लोगों के स्वास्थ्य की जांच हुई हरा गांव में सोमवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर 340 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। कार्यक्रम का उ
ओबरा प्रखंड के डिहरा गांव में सोमवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर 340 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने किया। उन्होंने फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गरीब इलाके में कई ऐसे परिवार हैं जो सही समय पर बेहतर इलाज कर पाने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे लोगों को इस तरह के शिविर से काफी फायदा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि कई ऐसे भी लोग हैं जो समय के अभाव में छोटे-छोटे रोग का इलाज नहीं करा पाते हैं। वैसे लोगों के घर डॉक्टरों की टीम पहुंची है और वे अपना इलाज करा पाएंगे। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि मानव सेवा के उद्देश्य से यह काम किया जा रहा है। यशोदा देवी की पुण्यतिथि पर यशोदा फाउंडेशन के सौजन्य से शिविर लगाया गया था। शिविक में पटना के मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जवाहर लाल नेहरु कॉलेज, डेहरी के प्राचार्य प्रो. डॉ. विजय कुमार सिंह ने यशोदा फाउंडेशन के डॉ. रंजन कुमार की सराहना करते हुए कहा कि इस सुदूर क्षेत्र में इस तरह का आयोजन गरीबों के लिए वरदान है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष लोग इस शिविर का इतंजार करते हैं। इस शिविर में ऐसे लोगों का इलाज हुआ, जो कभी बड़े अस्पतालों में इलाज करा पाने में सक्षम नहीं हैं। मौके पर डॉ पुनीत कुमार सिंह, रामकुमार सिंह, चंदन सिंह, अरुण सिंह, इंद्रलोक सिंह, नंदन कुमार, नीरज कुमार, शक्ति कुमार, विकास सिंह, रंजीत सिंह, बिट्टू सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।