रफीगंज में छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तक का वितरण
रफीगंज के राजकीय मध्य विद्यालय में 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए निःशुल्क पुस्तक वितरण समारोह आयोजित हुआ। सभी छात्रों को शिक्षा विभाग द्वारा पुस्तकें दी गईं। प्रधानाध्यापक मो. मशकुर आलम ने बताया कि यह...

रफीगंज, संवाद सूत्र। राजकीय मध्य विद्यालय, रफीगंज के प्रांगण में शुक्रवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए निःशुल्क पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को उनके अभिभावकों की मौजूदगी में शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई पुस्तकें वितरित की गईं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. मशकुर आलम ने बताया कि यह आयोजन शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक रामाशीष प्रसाद, श्याम कुमार, अब्दुल बासित, उपेंद्र कुमार वर्मा, फिरोज आलम, विकास कुमार, सोमेश्वर पाठक और बाल संसद के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।