Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsFour hundred new patients were found in the district 219 became healthy

जिले में चार सौ नए मरीज मिले, 219 स्वस्थ हुए

फोटो- 29 अप्रैल एयूआर 6 कैप्शन- कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करते डीएम औरंगाबाद। हिंदुस्तान प्रतिनिधि।जिले में गुरुवार को 2993 लोगों की कोरोना की जांच कराई गई जिसमें चार सौ लोग संक्रमित पाए गए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 29 April 2021 08:10 PM
share Share
Follow Us on

जिले में गुरुवार को 2993 लोगों की कोरोना की जांच कराई गई जिसमें चार सौ लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 4697 हो गई है। इधर 219 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। इस आशय की जानकारी डीपीएम डा. कुमार मनोज ने दी है। उन्होंने बताया कि एंटीजन से 24 सौ लोगों की जांच का लक्ष्य निर्धारित था जिसके विरुद्ध 1933 लोगों की जांच कराई गई। इसमें 387 लोग पॉजिटिव और 1546 लोग निगेटिव पाए गए। आरटीपीसीआर जांच के 1010 के लक्ष्य के विरुद्ध 1010 लोगों की रिपोर्ट आई जिसमें सभी निगेटिव पाए गए। ट्रूनेट से 50 लोगों की जांच का लक्ष्य निर्धारित था जिसे पूरा किया गया। इसमें 13 पॉजिटिव और 37 लोग निगेटिव पाए गए। कुल निर्धारित लक्ष्य 3460 के विरुद्ध 2993 जांच कराई गई जिसमें कुल चार सौ लोग पॉजिटिव तथा 2593 लोग निगेटिव पाए गए हैं।

अंबा में आठ लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत

अंबा। संवाद सूत्र।

रेफरल अस्पताल कुटुंबा में गुरुवार को 141 लोगों की एंटीजन टेस्ट की गई तथा आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 80 लोगों के सैंपल लिए गए। इस आशय की जानकारी हेल्थ मैनेजर दीपक कुमार ने दी है। उन्होंने कहा कि आठ लोग पॉजिटिव पाए गए है जिसमें एक की मौत हो गई है। संक्रमित लोग बलिया, अम्बा, सोनवर्षा व कुटुंबा गांव के हैं। कठरी के एक व्यक्ति की मौत इलाज के लिए अस्पताल आने के क्रम में हो गई है। एंटीजन जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

गोह में 34 नए कोरोना मरीज मिले

गोह।संवाद सूत्र

गोह प्रखंड में लगातर कोरोना जांच की जा रही है। गुरुवार को 157 लोगों की जांच की गई जिसमें से 34 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अन्य की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि पिछले दस दिनों से कोरोना पॉजिटिव के ज्यादा केस सामने आए हैं।

हसपुरा में 85 लोगों की जांच में पांच पॉजिटिव

हसपुरा। संवादसूत्र

हसपुरा में गुरुवार को रेफरल अस्पताल में शिविर लगाकर 85 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसमें पांच लोग पॉजिटिव पाए गए जबकि 80 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य प्रबंधक डा. मो. शाहीन अख्तर ने बताया कि संक्रमित व्यक्तियों में हसपुरा, जलपुरा, बख्तियारपुर, पौथू भारतीपुर और गया मगध कॉलोनी रोड नंबर 2 के हैं। सभी को दवा उपचार बताते हुए होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है।

153 लोगों की जांच में 22 पॉजिटिव मिले

रफीगंज। संवाद सूत्र।

रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को चिकित्सा पदाधिकारी की देख-रेख में 153 लोगों का सैम्पल लिया गया। जांच में 22 लोग पॉजिटिव मिले। स्वास्थ्य प्रबंधक लल्लन प्रसाद ने कहा कि कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लोगों को सतर्क रहना होगा।

बसडीहा पंचायत के मुखिया की कोरोना से मौत

नवीनगर संवाद सूत्र ।

नवीनगर प्रखंड के बसडीहा पंचायत के 39 वर्षीय मुखिया नवीन कुमार चंद्रवंशी की कोरोना से मौत हो गई है। इस संबंध में मगध मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डा. विनोद कुमार ने बताया की मुखिया की जांच कराई गई थी। मुखिया कोरोना पॉजिटिव थे तथा लंग्स ने 76 प्रतिशत काम करना बंद कर दिया था। ऑक्सीजन लेवल काफी डाउन हो गया था जबकि अस्पताल में चिकित्सा के लिए काफी प्रयास किया जा रहा था। अस्पताल में ऑक्सीजन एवं कोरोना से संबंधित आवश्यक किट की उपलब्धता नहीं होने के कारण समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। डॉ विनोद ने बताया अस्पताल के चिकित्सक काफी रिस्क लेकर कोरोना पॉजिटिव का इलाज करने को तैयार हैं। कुछ दिन पूर्व हरिहर उर्दाना के 65 वर्षीय मुखिया रामनंदन सिंह की मौत भी कोरोना से हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें