Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsFour Arrested in Erka Ankit Murder Case Family Feud Over Love Affair

एरका के अंकित हत्याकांड मामले में चार गए जेल

कुटुंबा पुलिस ने एरका अंकित हत्या मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मृतक के पिता जिमदार पासवान ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें छह लोगों को आरोपी बनाया गया था। प्रेम-प्रसंग के विवाद के...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 28 Feb 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
एरका के अंकित हत्याकांड मामले में चार गए जेल

अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा पुलिस ने थाना क्षेत्र के एरका अंकित हत्याकांड मामले में गांव के ही चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनमें जगदीश राम व उनका पुत्र पप्पू राम, जसवंत राम और नीरज राम शामिल है। थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि हत्या मामले में मृतक के पिता जिमदार पासवान ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी और गांव के ही छह लोगों को आरोपी करार दिया था। इनमें से चार को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है और शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। प्राथमिकी के हवाले से उन्होंने बताया कि प्रेम-प्रसंग के एक मामले को लेकर जिमदार पासवान और जगदीश राम के परिजनों के बीच झगड़ा हुआ था। इस क्रम में उन्होंने उठा लेने की धमकी दी थी। फिलहाल पुलिस मामले की तह तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए फोरेंसिक जांच भी कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें