उर्दू मिडिल स्कूल जैतिया में बाल संसद का गठन, युवा
प्रियांशु बने पीएम य उर्दू मिडिल स्कूल में आयोजित बाल संसद में शामिल लोग गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड के राजकीय उर्दू मिडिल

गोह प्रखंड के राजकीय उर्दू मिडिल स्कूल जैतिया में शनिवार को बाल संसद का गठन हुआ। पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया के तहत हुए इस चुनाव में प्रियांशु राज को प्रधानमंत्री और सुजीत कुमार को शिक्षा मंत्री चुना गया। अन्य पदों पर उप-प्रधानमंत्री गुफराना आफिन, उप-शिक्षा मंत्री साबरीन खातून, पर्यावरण मंत्री धर्मजीत कुमार, उप-पर्यावरण मंत्री पिंकी कुमारी, खेल मंत्री आदित्य कुमार, उप-खेल मंत्री इशरत प्रवीण, पुस्तकालय मंत्री रोहित कुमार, उप-पुस्तकालय मंत्री लाडली खातून, जल एवं स्वच्छता मंत्री मोनू कुमार, उप-जल एवं स्वच्छता मंत्री संगीता कुमारी, आपदा प्रबंधन मंत्री दीपक राज कुमार और उप-आपदा प्रबंधन मंत्री बबिता कुमारी निर्वाचित हुए। चुनाव प्रक्रिया का संचालन प्रभारी रवींद्र पासवान, फरहत बानो, जसीम अहमद, बसंती कुमारी, मोअज्जमा खातून और गुलअफ्शां नाज ने किया।
शिक्षकों ने बताया कि सभी निर्वाचित मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई और उनके दायित्वों से अवगत कराया गया। बाल संसद के चुनाव में स्कूल के सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया। इस आयोजन ने बच्चों में नेतृत्व और जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।