Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsForest Department Dismantles Illegal Sawmills in Dadhpi Village

दधपि गांव में दो अवैध आरा मिल ध्वस्त

फोटो- 23 फरवरी एयूआर 12र्देश पर यह कार्रवाई की गई है। दधपि गांव में संचालित अवैध आरा मशीन इसी गांव के संटू मेहता व राजेश मेहता की थी। अवैध आरा मशीन को ध्वस्त करते हुए मौके पर से ट्रॉली, मोटर सहित अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 23 Feb 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
दधपि गांव में दो अवैध आरा मिल ध्वस्त

मदनपुर थाना क्षेत्र के दधपि गांव में रविवार को वन विभाग की टीम में अवैध रूप से संचालित दो आरा मशीनों को ध्वस्त कर दिया। मदनपुर रेंजर अजीत कुमार ने बताया कि डीएफओ के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। दधपि गांव में संचालित अवैध आरा मशीन इसी गांव के संटू मेहता व राजेश मेहता की थी। अवैध आरा मशीन को ध्वस्त करते हुए मौके पर से ट्रॉली, मोटर सहित अन्य सामानों को जब्त किया गया है। जेसीबी की मदद से आरा मिल को ध्वस्त कर दिया गया। बताया गया कि बिना अनुमति के ही इसका संचालन हो रहा था। इस कार्रवाई में रेंजर के अलावे मदनपुर फॉरेस्टर शंकर मिश्रा, रफीगंज फॉरेस्टर रौनक कुमार, मदनपुर थाना के एसआई श्रीकांत पांडेय, वनरक्षी नंदू कुमार, सरोज कुमार के अलावे बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें