Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादFive smugglers arrested in Amba with domestic and foreign liquor four bikes seized

अंबा में देसी व विदेशी शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, चार बाइक जब्त

अलग-अलग बाइक से हरिहरगंज की ओर से लेकर आ रहे थे शराब, वाहन जांच के दौरान हुई इनकी गिरफ्तारीफोटो- 22 मई एयूआर 2कैप्शन- गिरफ्तार तस्करों को जेल भेजती पुलिसअंबा। संवाद सूत्र।अंबा पुलिस ने वाहन जांच के...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 22 May 2021 08:10 PM
share Share

अंबा पुलिस ने वाहन जांच के क्रम देसी व विदेशी शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। इस क्रम में चार बाइक जब्त की गई है। जेल जाने वालों में रोहतास जिले के डालमियानगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया सिधौली निवासी गणेश कुमार, अंबा पासवान टोला के शंभू कुमार व राजेश कुमार, कुटुंबा थाना क्षेत्र के सिमरी बाला निवासी रोशन कुमार उर्फ छोटू एबीएस व नरेंद्र खाप निवासी विश्वजीत कुमार उर्फ छोटू के नाम शामिल हैं। ये अलग-अलग बाइक से हरिहरगंज की ओर से शराब लेकर आ रहे थे। थानाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार भारती ने बताया कि इनकी बाइक से तीन सौ एमएल की 50 बोतल टनाका शराब, पांच सौ एमएल की 24 बोतल किंगफिशर, 375 एमएल की छह बोतल रॉयल स्टैग, तीन सौ एमएल की दो सौ बोतल टंच कंपनी की शराब तथा 180 एमएल की 50 बोतल इंपीरियल ब्लू शराब बरामद हुई है। इसके अलावे 40 किलो जावा महुआ भी जब्त किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस पदाधिकारी सुदामा राय ने की है। उन्होंने बताया कि एक बाइक सवार भागने में भी सफल हुआ है। उसके नाम का पता लगाया जा रहा है। इस मामले में बिहार संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और कुल 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। अभियुक्तों में सभी बाइक के ऑनर भी शामिल हैं।

लाइनर का भी काम करते थे तस्कर

थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के क्रम में स्थानीय तस्करों ने बताया है कि वे अन्य तस्करों के लिए लाइनर का भी काम करते थे और खुद की तस्करी करते थे। बाहरी तस्करों को वे सीमा क्षेत्र कराते थे और खुद शराब की खेप लाकर खुदरा विक्रेताओं को देखे थे। उनका यह धंधा पिछले दिनों से चल रहा था।

पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अंबा। संवाद सूत्र।

कुटुंबा पुलिस ने थाना क्षेत्र के ढिबर पिपरा निवासी गौरव कुमार सिंह को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। वह मारपीट मामले का नामजद अभियुक्त था। थानाध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि ढिबर पिपरा के ही उपेंद्र सिंह ने थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई थी और छह लोगों को आरोपित किया था। पुलिस दबिश के चलते पांच लोगों ने न्यायालय से जमानत ले ली थी पर वह फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसकी गिरफ्तारी की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें