खलिहान में लगी आग, 15 बीघा धान का बोझा जला
आग बुझाने आई अग्निशमन गाड़ी में खराबी आने से आक्रोशित ग्रामीणों ने कर्मियों के साथ किया दुर्व्यवहार ल ल ल ल ल ल लललललल
अंबा थाना क्षेत्र के बैजल निवासी उदय पासवान के खलिहान में रविवार की अहले सुबह आग लग गई, जिसमें खलिहान में रखा तकरीबन 15 बीघे के धान का बोझा जलकर राख हो गया। इस घटना में खलिहान मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है। अग्निशमन दस्ते के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित ने बताया गया कि सुबह तकरीबन 3:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनके खलिहान से आग की लपटें उठ रही हैं। शोर मचाते हुए वे खलिहान की ओर दौड़े। शोर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठे हुए और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे, पर स्थिति नियंत्रण के बाहर थी। ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर अंबा थाना का अग्निशमन दस्ता यहां पहुंचा, पर मशीन में खराबी आने के चलते काम नहीं कर सका। इसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किए। थोड़ी देर में जिला मुख्यालय और कुटुंबा थाना का अग्निशमन दस्ता यहां पहुंचा। दोनों दस्तों के कर्मियों व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। किसान ने बताया कि अपनी भूमि के अलावे उसने कुछ लोगों की बंटाई पर खेती की थी। सारा धान जल कर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। खलिहान भी उनके घर से कुछ दूरी पर बधार में था। थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि इस मामले में प्राप्त आवेदन के आलोक में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। अग्निशमन दस्ते के कर्मियों के द्वारा की गई शिकायत की स्टेशन डायरी की गई है। सीओ चंद्र प्रकाश ने बताया कि घटना की जांच की रिपोर्ट करने का निर्देश कर्मियों को दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।