Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsFire Destroys Huts in Daudnagar Livestock Casualties Reported

दाउदनगर में झोपड़ी नुमा घर में लगी आग

फोटो- 15 नवंबर एयूआर 29 में लगी आग से निराश महिला दाउदनगर,संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना अंतर्गत सिंदुआर पंचायत के खैरा बिघा कैथी

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 15 Nov 2024 11:13 PM
share Share
Follow Us on

दाउदनगर थाना अंतर्गत सिंदुआर पंचायत के खैरा बिघा कैथी खैरा रोड के आहर पर गुरुवार की रात तीन झोपड़ियों में आग लग गई। आग बिगन पासवान की गौशाला से लगी जहां शाम में धुआं किया गया था। आग से निकली चिंगारी झोपड़ी में पहुंच गई, जिससे आग लग गई। आग लगने पर घास-फूंस की झोपड़ी धू-धूकर जलने लगी। कुछ ही देर में नजदीक की झोपड़ियों ने भी आग पकड़ ली। लपटों को देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बाल्टियों में पानी भर-भरकर ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। जानवर निकालने का प्रयास किया, जिसमें एक भैंस एवं एक गाय को सुरक्षित निकला गया। किसी तरह जानवरों को बाहर निकाला, लेकिन भैंस के उपर जलती हुई झोपड़ी जा गिरी। वह जलकर मर गई। गांव की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को मिली तो आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। झोपड़ी में बंधी दो बकरी और एक बकरी का बच्चा, दो साईकिल, एक चौकी पूरी तरह जल गया। एक बकरी 50 प्रतिशत जल गई वहीं एक भैंस 95 प्रतिशत जल गई। हजारों रुपये का घरेलू सामान जलकर राख हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें