Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादFIR Registered Against Sudhir Kumar Singh for Misbehavior with Cooperative Officer in Rafiganj

बीसीओ के साथ दुर्व्यवहार मामले में प्राथमिकी

रफीगंज में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विकास कुमार के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। उप मुखिया सुधीर कुमार सिंह सहित 15 अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोप है कि चुनावी कार्य के...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 26 Oct 2024 11:08 PM
share Share

रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विकास कुमार के साथ दुर्व्यवहार मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और बलिगांव पंचायत के उप मुखिया सुधीर कुमार सिंह को नामजद किया गया है। बताया गया है कि उनके साथ अन्य अज्ञात 15 लोग थे। पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने बताया है कि शुक्रवार को वे पैक्स निर्वाचन से संबंधित कार्य प्रखंड कार्यालय के बहुउद्देशीय भवन में कर रहे थे। वहां बीडीओ, एमओ, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आदि भी थे। आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की किया तथा जान करने की धमकी भी दी। मौजूद लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला ठंडा पड़ा। उन्होंने खुद को एससी जाति का सदस्य बताते हुए कहा है कि उनके साथ ज्यादती हो रही है। आवेदन की प्रति एसपी, डीएम व डीसीओ को भी दी गई है। थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें