Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsFilaria Awareness Week Celebrated in Rafiganj Municipality

फाइलेरिया छुआछूत की बीमारी नहीं, यह ठीक हो सकता

रफीगंज नगर पंचायत सभागार में फाइलेरिया जागरूकता सप्ताह का किया गया आयोजन मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन संस्था के प्रोग्राम मैनेजर मो. गुलरेज इकराम ने की। नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 23 Feb 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
फाइलेरिया छुआछूत की बीमारी नहीं, यह ठीक हो सकता

रफीगंज नगर पंचायत सभागार तरक्की संस्था के बैनर तले फाइलेरिया जागरूकता सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन संस्था के प्रोग्राम मैनेजर मो. गुलरेज इकराम ने की। नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को जागरुक करते हुए कहा कि फाइलेरिया गंदगी एवं मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है। जिसे सामान्यतः हाथी पांव के नाम से जाना जाता है। इस रोग के लक्षण से अवगत कराते हुए बताया कि हाथ या शरीर के किसी भी अन्य भाग में सूजन हो सकता है। किसी भी व्यक्ति को संक्रमण के बाद बीमारी होने में 5 से 15 वर्ष तक लग सकता है। इसलिए बीमारी से बचाव हेतु तैयार रहने की जरूरत है। यह कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है। इसका उपचार संभव है। सरकारी अस्पतालों में इसके रोकथाम के लिए निशुल्क दवा दी जाती है। अभी घर-घर जाकर फाइलेरिया की दवा दी जा रही है। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी शहाब यहया, स्वच्छता पदाधिकारी आनंद कुमार, प्रधान लिपिक पवन प्रकाश, मिथिलेश कुमार, पप्पू कुमार, अनुज कुमार सहित अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें