Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsField Officer Arrested for Embezzlement Scheme in Kamur District

साजिश के तहत कराई थी लूट की प्राथमिकी, गए जेल

ग्रामीण कोटा लिमिटेड कंपनी के फील्ड ऑफिसर जितेंद्र कुमार सिंह ने एक साजिश के तहत लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि उसने कंपनी का 61187 रुपया गबन किया था। इस मामले में जितेंद्र और उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 6 Feb 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on
साजिश के तहत कराई थी लूट की प्राथमिकी, गए जेल

अंबा, संवाद सूत्र। ग्रामीण कोटा लिमिटेड कंपनी के नवीनगर शाखा के फील्ड ऑफिसर कैमूर जिला के कुदरा थाना क्षेत्र के चंदूई निवासी जितेंद्र कुमार सिंह ने एक साजिश के तहत गत दिनों कुटुंबा थाने में लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई थी और कंपनी का 61187 रुपया अपराधियों के द्वारा लूट की बात कही थी। थानाध्यक्ष अक्षयर सिंह ने बताया कि इस मामले की गहन छानबीन में यह पता चला कि फील्ड ऑफिसर के द्वारा कंपनी का रुपया गबन करने को लेकर साजिश रची गई थी और थाने में केस दर्ज किया गया था। इस आधार पर प्राथमिकी कर्ता समेत इस साजिश में शामिल गोह क्षेत्र के देवहारा निवासी अंकित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। विदित हो कि फील्ड ऑफिसर ने प्राथमिकी में बताया था कि पिछले दिनों वे कंपनी का पैसा लेकर बाइक से आ रहे थे तभी बेलदास स्कूल के समीप तीन अपराधियों ने उनके पैसे लूट लिए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें