जसोइया मोड़ के समीप ट्रक से कुचल कर बाइक सवार की मौत, पेज 3
एक घायल, जसोईया मोड़ के समीप घटी घटना सदर अस्पताल में शुक्रवार को मौजूद परिजन औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के ज
औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के जसोईया मोड़ के समीप एनएच- 19 पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक 40 वर्षीय सुजय चौधरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खडीहा गांव के तुलसी चौधरी का पुत्र था। वह अपने साला नगर थाना क्षेत्र के धर्मशाला मोड़ निवासी शिवपूजन चौधरी के साथ बाइक से रोहतास जिला के अमरा-अमरी से वापस लौट रहे थे। महाराणा प्रताप चौक से आगे मोड़ के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे सुजय चौधरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इस दुर्घटना में घायल राजकुमार चौधरी को सदर अस्पताल लाया गया। सूचना पर नगर थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भिजवाया गया। यहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। दुर्घटना के बाद जसोइया मोड़ के समीप जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जाम की समस्या देर शाम तक रही। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रक चालक दुर्घटना के बाद भाग निकला। ग्रामीणों ने बताया कि सुजय चौधरी की पत्नी सुनीता देवी के अलावा एक बच्ची और दो पुत्र हैं। उनकी मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक के परिवार को मुआवजा राशि देने की मांग की गई है। उधर जसोईया गांव के लोगों ने आक्रोश जताया और कहा कि आए दिन यहां घटना हो रही है। मनीष कुमार सिंह ने कहा कि जसोईया मोड़ और महाराणा प्रताप चौक के पास अक्सर दुर्घटना हो रही है। सड़क निर्माण कंपनी द्वारा जगह-जगह गड्ढ़ा खोद दिया गया है। -------------------------------------------------------------------------------------------------- दुर्घटना में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत अंबा, संवाद सूत्र। अंबा बाजार के नवीनगर रोड में पिछले दिनों सड़क दुर्घटना का शिकार हुए रुद्रबाग निवासी 52 वर्षीय पवन सिंह की इलाज के क्रम में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार दुर्घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए लोग सदर अस्पताल ले गए। यहां से उन्हें पटना एम्स भेज दिया गया। स्थिति नाजुक होने पर उन्हें पटना में ही निजी अस्पताल भेजा गया। बुधवार की देर रात इलाज के क्रम में उनका निधन हो गया। विदित हो कि पिछले दिनों वे किसी काम से बैंक गए थे। वहां से निकलकर आने के क्रम में एक बाइक सवार उन्हें धक्का मारकर भाग गया था। उनके निधन पर प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, सरपंच संतोष कुमार समेत अन्य लोगों ने संवेदना जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।