Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsFatal Bike Collision in Obra One Dead Two Injured

दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत

ओबरा में मृतक की मुर्गी दाना की दुकान थी, बाइक से दुकान खोलने जा रहा था युवक कान खोलने जा रहा था युवक ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर सब्जी मंडी के समीप एनएच 139 पर मं

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादTue, 22 April 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत

ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर सब्जी मंडी के समीप एनएच 139 पर मंगलवार को दो बाइक आमने-सामने टकरा गए, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक अफरोज आलम (33 वर्ष) की मौत इलाज के दौरान हो गई है। वह औरंगाबाद के टिकरी रोड के आजाद नगर निवासी स्व. गुलजार अली के पुत्र थे। दो घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए औरंगाबाद ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार अफरोज की ओबरा में मुर्गी के दाना की दुकान है। वह सुबह बाइक से दुकान आ रहा था तभी सब्जी मंडी के समीप ओबरा की ओर आ रहे बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई। अफरोज को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, पुलिस पदाधिकारी कुणाल कुमार व सरफराज आलम मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विदित हो कि अफरोज के परिवार में 11 वर्षीया पुत्री आयशा परवीन, 5 वर्षीय पुत्र मो. अफजल, मां आसमां खातून, पत्नी फरजाना खातून आदि हैं। उसके मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें