किसानों को धान खरीद पर प्रति क्विंटल सात सौ रुपए बोनस देने की मांग
पंचायत में रखा गया मामला त किसान पंचायत में किसानों को धान खरीद पर प्रति क्विंटल सात सौ रुपए का बोनस देने की मांग की गई। कहा गया
नवीनगर प्रखंड के सोरी पंचायत के गम्हरिया गांव में गुरुवार को किसान पंचायत का आयोजन किया गया। गोकुल सेना के द्वारा आयोजित किसान पंचायत में किसानों को धान खरीद पर प्रति क्विंटल सात सौ रुपए का बोनस देने की मांग की गई। कहा गया कि वर्तमान में 23 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदा जा रहा है जबकि बगल के राज्यों में कीमत 31 सौ प्रति क्विंटल तक है। सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं बढ़ा रही है तो किसानों के लिए बोनस का प्रावधान करे। किसान एवं मजदूरों के बिजली बिल पर लगे ब्याज को माफ करने की भी मांग की गई। कहा गया कि जिस तरह से ब्याज के नाम पर किसानों और मजदूरों पर वसूली हो रही है, उससे उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है। खेतीहर मजदूर के लिए एक किसान कार्ड बनाने की व्यवस्था करने जिससे कि एक से लेकर 10 लाख रुपए तक का इलाज निशुल्क रूप से किसी भी अस्पताल में हो सके तभी उन्हें सहूलियत होगी। कार्यक्रम के संयोजक शुभम कुमार, गोकुल सेना के अध्यक्ष संजीव नारायण ने बताया कि किसान पंचायत का आयोजन विभिन्न गांव में जारी रहेगा। किसानों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को उठाया जाएगा। सरकार इस मामले में तत्काल पहल करे। इस अवसर पर निर्भय सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह, अजय राम, टुन्ना शर्मा, रंजीत सिंह, नागेंद्र सिंह, सुबोध पांडेय, विजय सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।