Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादFarmers Disappointment as Seed Distributor Fails to Arrive in Amba

बीज के लिए लगी रही किसानों की भीड़, नहीं पहुंचा विक्रेता

लोगों ने जताई नाराजगी, दूसरे दिन बीज वितरित करने का आश्वासन सान भवन के समीप शनिवार को चना और मसूर का बीज प्राप्त करने के लिए दधपा और अंबा पंचायत के किसानों

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 9 Nov 2024 11:00 PM
share Share

अंबा के ई-किसान भवन के समीप शनिवार को चना और मसूर का बीज प्राप्त करने के लिए दधपा और अंबा पंचायत के किसानों की भीड़ लगी रही पर अधिकृत विक्रेता ही नहीं पहुंचा। ऐसी स्थिति में किसानों में मायूसी और आक्रोश देखा गया। उन्होंने बताया कि बीज वितरण में बवाल की स्थिति को देखकर पिछले दिनों पंचायतवार रोस्टर जारी किया गया था। शनिवार को दधपा और अंबा पंचायत के किसानों के बीच बी का वितरण होना था। किसान पिछले दिनों से ही अपनी बारी के इंतजार में थे। जब उनकी बारी आई तो वे दस्तावेज के साथ ई-किसान भवन पहुंच गए। सुबह से ही किसानों की भीड़ यहां लगी रहे। दोपहर तक किसानों ने विक्रेता के आने का इंतजार किया। उनके नहीं आने की स्थिति में किसानों ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी से संपर्क किया। हालांकि उन्होंने छुट्टी में होने की बात बताई फिर भी संबंधित विक्रेता से संपर्क स्थापित किया। विक्रेता के नहीं आने की स्थिति में उन्होंने बताया कि इन दोनों पंचायत का बीज दूसरे दिन वितरित किया जाएगा। रोस्टर के अनुसार 11 नवंबर को तेलहारा व डुमरा पंचायत, 12 को कर्मा बसंतपुर व बैरांव पंचायत 13 नवंबर को रिसियप व बलिया पंचायत के किसानों के बीच बीज का वितरण होना है। प्रत्येक पंचायत के लिए 12 क्विंटल चना और 20 क्विंटल मसूर के बीज का आवंटन है। अनुदानित चने का दर तकरीबन 42 रुपए प्रति किलो तथा मसूर का 27 रुपए प्रति किलो है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें