Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsFarmers Begin Receiving Subsidized Seeds at Daudnagar E-Kisan Bhawan

दाउदनगर में लक्ष्य के अनुरूप नहीं मिला बीज

फोटो- 28 अक्टूबर एयूआर 17 बीज वितरण करते सीओ एवं बीडीओ दाउदनगर,संवाद सूत्र। दाउदनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादMon, 28 Oct 2024 10:07 PM
share Share
Follow Us on

दाउदनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों के बीच अनुदानित बीज का वितरण शुरू हो गया है। इसका शुभारंभ बीडीओ जफर इमाम, सीओ शैलेंद्र कुमार यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उपस्थित किसानों को सीओ द्वारा बताया गया कि आप लोग सरकार द्वारा चलाई जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का सही तरीके से लाभ प्राप्त करें। इसके लिए हम सभी आपके सहयोग के लिए कटिबद्ध है। बीडीओ द्वारा बताया गया गया कि बीज अनुदानित दर पर उपलब्ध है। किसान बीज के ऑनलाइन आवेदन बिहार क़ृषि एप के माध्यम से अपने एंड्राइड फोन से कर सकते हैं। किसानों को बीज उठाव हेतु प्रेरित किया गया। दाउदनगर प्रखंड में सभी योजनाओं का मसूर बीज 250 क्विंटल लक्ष्य निर्धारण किया गया है, जिसके आलोक में 189.40 क्विंटल बीज प्राप्त हुआ है। चना 189 क्विंटल लक्ष्य निर्धारित है जिसके विरुद्ध 189 क्विंटल प्राप्त हो गया है। मटर का बीज 24 क्विंटल लक्ष्य है। 24 क्विंटल प्राप्त हो गया है। सरसों, तीसी और गेहूं का बीज अभी आना बाकी है। इस मौके पर बीएओ अनिल कुमार, कृषि विभाग के अकाउंटेंट श्रीकांत कुमार सिंह, कृषि समन्वयक राकेश रंजन, शैलेंद्र कुमार विरल, राजीव रंजन, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अमरनाथ कुमार, किसान सलाहकार शशि भूषण कुमार, आलोक कुमार टंडन, राजू कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें