औरंगाबाद में अदा हुई अलविदा जुमे की नमाज
जामा मस्जिद के बाहर भी अदा हुई नमाज, पुलिस रही तैनात, अब ईद की तैयारी रमजान में अलविदा जुमे की नमाज शुक्रवार को विभिन्न मस्जिदों में अदा की गई। औरंगाबाद जिला मुख्यालय में जा

माह ए रमजान में अलविदा जुमे की नमाज शुक्रवार को विभिन्न मस्जिदों में अदा की गई। औरंगाबाद जिला मुख्यालय में जामा मस्जिद में अलविदा जुमे की नमाज दोपहर में निर्धारित समय पर अदा हुई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में नमाजी उपस्थित हुए। मस्जिद के अंदर भीड़ होने के बाद बाहरी हिस्से में भी लोगों ने भी नमाज अदा की। इससे पहले मौलाना के द्वारा तकरीर की गई। रमजान में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही माह ए रमजान में किस दिन रोजा नहीं रखा जाता है, इसके बारे में बताया गया। साथ ही जकात आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। ईद पर विभिन्न मस्जिदों में निर्धारित नमाज के समय की जानकारी भी दी गई। जामा मस्जिद के अलावा मदरसा इस्लामिया, ईदगाह, न्यू काजी मुहल्ला सहित विभिन्न मस्जिदों में नमाज के समय की जानकारी यहां दी गई। अलविदा जुमे की नमाज को लेकर पुलिस व्यवस्था भी चौकस रही। नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी यहां मौजूद रहे। --------------------------------------------------------------------------------------------- रमजान के आखिरी जुमे की नमाज हुई रफीगंज, संवाद सूत्र। --------------------------------------------------------------------------------------------- रफीगंज के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रमजान के आखिरी जुमे की नमाज पढ़ी गई। यह ईद-उल-फितर के आगमन का संकेत है। मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ रही। लोगों ने विशेष नमाज अदा की और अल्लाह से रहमत, बरकत और माफी की दुआएं की। नमाज के बाद लोग जकात देने में जुट गये ताकि गरीब और जरूरतमंद भी ईद की खुशियां मना सकें। बाजारों में ईद की खरीदारी के लिए रौनक बढ़ गई है। महाराजगंज मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद, जामा मस्जिद इमादपुर में मुफ्ती अफसर रज़ा, राजा बागीचा मस्जिद में मौलाना नक़ीब आलम, कदीम सुन्नी मस्जिद बाजार में मौलाना नौशाद नेजामी, हाजीपुर गोला मस्जिद में मौलाना मातिउर्रहमान, नूरिया मस्जिद महाबीरगंज में हाफिज एकराम, रज़ा मस्जिद रज़ा नगर में हाफिज जौहर ने नमाज पढ़ाई। इस मौके पर वार्ड पार्षद नूरूल होदा खान, शमू खां, अजीज अल्तमस आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।