Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsEnvironmental Protection Meeting Held in Aurangabad Planting Campaign and Plastic Reduction Initiatives

प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए चलेगा जागरूकता अभियान

बैठक में लिया गया निर्णय न्दुस्तान प्रतिनिधि पर्यावरण संरक्षण को लेकर रविवार को चहकता फाउंडेशन के सदस्यों की एक बैठक औरंगाबाद में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अमित कुमार ने की। बैठक में कहा गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 23 Feb 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए चलेगा जागरूकता अभियान

पर्यावरण संरक्षण को लेकर रविवार को चहकता फाउंडेशन के सदस्यों की एक बैठक औरंगाबाद में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अमित कुमार ने की। बैठक में कहा गया कि आज के परिवेश में पर्यावरण के असंतुलन से कई तरह की समस्याएं खड़ी हो रही हैं। पर्यावरण असंतुलन का मनुष्य के साथ जीव जंतुओं पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इससे जीवन यापन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। संस्था के द्वारा बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा एकल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की मुहिम की शुरुआत की जा रही है। विभिन्न स्तरों पर जागरूकता कार्यक्रम चला कर लोगों को इसके लिए प्रेरित किया जाएगा। एकल यूज वाले प्लास्टिक की वजह से भी प्रदूषण बढ़ रहा है। कहा कि कई तरह के प्रदूषण से समस्या उत्पन्न हो रही है। मिट्टी, जल, वायु प्रदूषण समाज के लिए घातक है। मानव जीवन को बचाना है तो इसे रोकना होगा। इसके साथ ही प्लास्टिक के इस्तेमाल को शून्य स्तर पर लाना होगा। सरकार ने कई जगहों पर पहल की थी जिसका सकारात्मक असर दिखा है। इस अवसर पर सचिन, सौरव कुमार, सारिका अग्रहरी, अंशु कुमारी, कुणाल किशोर, सचिन कुमार, मृत्युंजय कुमार, सिम्मी कुमारी, पंकज कुमार सोनी, प्रकाश चौहान, चंदन गोकुल, मेघनाथ, सोनू कुमार योगी, शालिनी कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें