लाइन ठीक करने के दौरान करंट की चपेट में आकर मिस्त्री की मौत
परमिट लेने के बाद भी पावर सबस्टेशन से नहीं काटा लाइन, मिस्त्री आया करंट की चपेट में द सूत्र। ओबरा प्रखंड के खुदवां पावर सब स्टेशन के समीप पचरुखिया रोड में लाइन ठीक करने के दौरान मिस्त्री रणवि
ओबरा प्रखंड के खुदवां पावर सब स्टेशन के समीप पचरुखिया रोड में लाइन ठीक करने के दौरान मिस्त्री रणविजय कुमार (28 वर्ष) करंट की चपेट में आ गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह खुदवां थाना क्षेत्र के बिछहां निवासी राजनंदन सिंह का पुत्र था। घटना सोमवार की सुबह की है। जानकारी के अनुसार उसे ट्रांसफार्मर पर काम करना था। इसके लिए उसने पावर सब स्टेशन से परमिट लिया था। सब स्टेशन में तैनात कर्मियों ने उसे लाइन ठीक करने को कह दिया पर यहां से बिजली नहीं काटी। जैसे ही रणविजय उपर चढ़ा, वह 11 हजार वोल्ट की चपेट में आ गया और छटपटाकर नीचे गिर गया। आस-पास के लोग उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए। स्थिति नाजुक देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर विद्युत जेई मिहिर उपाध्याय ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। इसकी जांच कराई जा रही है। मृतक को मुआवजा दिलाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह अत्यंत गरीब परिवार का था और घर का इकलौता कमाउ सदस्य था। उसके निधन से परिवार के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। घटना के लिए उन्होंने पावर सब स्टेशन के विद्युत कर्मियों को जिम्मेवार बताया है और मुआवजे की मांग की है। घोसी विधायक रामबली यादव ने भी विद्युत बोर्ड के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।