Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsEfforts to Save Aurangabad s Adari River Riverfront Development Announced

अदरी तट पर रिवर फ्रंट बनाने से निर्मल होगा पानी

अदरी नदी बचाओ आंदोलन से जुड़े लोगों ने किया स्वागत कोण से बहुत महत्व रखती है अदरी नदी फोटो- 12 फरवरी एयूआर 15 कैप्शन- बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में मौजू

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादWed, 12 Feb 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on
अदरी तट पर रिवर फ्रंट बनाने से निर्मल होगा पानी

औरंगाबाद शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली अदरी नदी को प्रदूषित होने से बचाने की कवायद शुरू हो गई है। ये बातें अदरी नदी बचाओ आंदोलन से जुड़े लोगों ने बुधवार को शहर के महराजगंज रोड में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। संयोजक अनिल कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस घोषणा का स्वागत किया, जिसमें उन्होंने अदरी तट पर रिवर फ्रंट बनाने की बात कही है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि रिवर फ्रंट का काम 1500 मीटर लंबाई में होगा। अदरी नदी औरंगाबाद शहर के बीच से गुजरती है, जो पुनपुन की सहायक नदी है। इसका उद्गम स्थल देव प्रखंड का अदरी गांव माना जाता है। यह नदी धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत महत्व रखती है, इस नदी के किनारे दूर-दराज एवं आस-पास के लोगों द्वारा छठ महापर्व मनाया जाता है। शहर के बीचों-बीच से गुजरने के कारण यह पर्यटन एवं शहरी सौंदर्य के दृष्टिकोण से भी महत्व रखती है। इस योजना में अदरी नदी के सौंदर्यीकरण एवं रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का कार्य प्रस्तावित है। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ख्याल रखना जरूरी है। शहर की छोटी-छोटी नालियों को नाले से जोड़ते हुए गंदे पानी को शहर से बाहर नदी में छोड़ा जाए ताकि शहर में नदी प्रदूषित न हो। उन्होंने कहा कि रिवर फ्रंट बनने से शहर के लोगों को प्रकृति के बीच समय बिताने का स्थान मिलेगा। इससे नदी का पानी निर्मल, स्वच्छ व प्रदूषणमुक्त होगा। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य कालिका सिंह, सुमन अग्रवाल, अधिवक्ता देवकांत कुमार, सुजीत सिंह, सुनीता सिंह, दीपक कुमार सिंह, रघुनाथ राम, श्रीराम पांडे, जुलैखा खातून आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें