Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsEfforts to Develop Manora Buddha Site into a Tourist Attraction

मनोरा के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने की उम्मीद जगी

फोटो- 6 जनवरी एयूआर 11 त शास्त्री व अन्य ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा प्रखंड के मनोरा स्थित भगवान बुद्ध स्थल को पर्यटन स्थल का रूप देने की

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादTue, 7 Jan 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on

ओबरा प्रखंड के मनोरा स्थित भगवान बुद्ध स्थल को पर्यटन स्थल का रूप देने की कवायद शुरू हुई है। इसको लेकर डीएम श्रीकांत शास्त्री सोमवार को यहां पहुंचे और इस स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। इस संबंध में ग्रामीणों से वार्ता भी की और इस स्थल के विकास के लिए सबको मिल-जुलकर सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस स्थल के विकास से ओबरा का विकास होगा। यहां पर्यटकों के लिए सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए बैठक कर रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि एनएच‌ 139 के समीप जमीन उपलब्ध होने पर मिथिला हाट का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 15 एकड़ जमीन की आवश्यकता है। कहा कि औरंगाबाद के महत्वपूर्ण स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सरकार प्रयासरत है। इसी क्रम में आज मनोरा गांव का दौरा किया गया है। इस मौके पर दाउदनगर एसडीओ मनोज कुमार, बीडीओ मो. यूनिस सलीम, सीओ हरिहरनाथ पाठक, अवर निरीक्षक धनंजय कुमार, सरपंच प्रतिनिधि संतोष शर्मा, भूषण कुमार, अधिवक्ता जय कुमार जानी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें