शैक्षणिक परिभ्रमण पर छात्र गए उमंगेश्वरी
फोटो- 24 दिसंबर एयूआर 14 परिभ्रमण पर गए। जिप सदस्य प्रदीप चौरसिया, संचालक सूबेदार यादव, पूर्व प्रमुख व्रजेन्द्र पासवान, पूर्व मुखिया
रफीगंज प्रखंड के ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल खैरा फिरोज के छात्र शैक्षणिक परिभ्रमण पर गए। जिप सदस्य प्रदीप चौरसिया, संचालक सूबेदार यादव, पूर्व प्रमुख व्रजेन्द्र पासवान, पूर्व मुखिया विनोद रजक, समाजसेवी सच्चिदानंद उर्फ भोला सिंह, आदि ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर इस दल को रवाना किया। संचालक ने बताया कि छात्रों का यह दल औरंगाबाद के सत्येंद्र नारायण सिन्हा पार्क एवं उमगेश्वरी पहाड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि पढाई के साथ बच्चो के लिए मनोरंजन जरूरी है। इससे उनके बौद्धिक विकास होता है। इस अवसर पर शिक्षक योगेश्वर यादव, डा राजेश कुमार, अखिलेश कुमार, अंजली कुमारी, रुकसार प्रवीण, नाजीश प्रवीण, सबा प्रवीण, सलेहा प्रवीण, पिन्टू कुमार, रेवती, गुडिया आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।