प्रदर्शनी में छात्रों ने सजाए कला व विज्ञान से जुड़े मॉडल
फोटो- 27 दिसंबर एयूआर 15 द छात्र व अतिथि अंबा, संवाद सूत्र अंबा में शुक्रवार को शैक्षणिक प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें छात्रों ने कला एवं
अंबा में शुक्रवार को शैक्षणिक प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें छात्रों ने कला एवं विज्ञान से जुड़े सैकड़ों मॉडल प्रस्तुत किए। वृंदावन का प्रेम मंदिर, पार्लियामेंट हाउस, हाइड्रोलिक ब्रिज, भारत की भौगोलिक विशेषताएं, बटरफ्लाई सेल्फी प्वाइंट आदि मॉडल आकर्षण का केंद्र रहे। यह प्रदर्शनी सेंट जेवियर्स स्कूल परिसर में लगाई गई। सीतयोग इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रशांत वर्मा व निदेशक राहुल कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने छात्रों के द्वारा बनाए गए मॉडल की सराहना की। कहा कि मॉडल के जरिए छात्रों ने अपनी टेलेंसी को प्रस्तुत किया है। कार्यक्रम का नेतृत्व शैक्षणिक समन्वयक आकाश श्रीवास्तव ने किया। अतिथियों ने छात्रों को लगन व मेहनत के साथ पढ़ाई करने को प्रेरित किया। चेयरमैन महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है। इस मौके पर तेजस्वी कुमारी, प्रतीक कुमार, श्रीराम, ऋषि राज, आबिद, शुभम प्रकाश, जयवर्धन, साक्षी, स्वजल, फैंसी, दिव्या, उज्ज्वल वर्मा, नीलेश कुमार, प्रेम सिंहा, सुमन कुमारी, सुप्रिया कुमारी, कंचन महतो, नवीन कुमार, अनिकेत ठाकुर, राहुल तिवारी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।