Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादDriver dies due to tractor overturning in Barun

बारूण में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

बारूण। एक संवाददाता किनारे बिजली विभाग के 33 हजार वोल्ट के पोल गाड़ने का काम चल रहा था। उक्त ट्रैक्टर उसी विभाग में सामान...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 5 March 2021 11:10 PM
share Share

बारूण। एक संवाददाता

बारुण थाना क्षेत्र के खंडा गांव के पास बड़की नहर में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़की नहर के किनारे बिजली विभाग के 33 हजार वोल्ट के पोल गाड़ने का काम चल रहा था। उक्त ट्रैक्टर उसी विभाग में सामान ढोने का कार्य करता था। चालक मजदूरी पर गाड़ी चलाता था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की संतुलन गड़बड़ाने के कारण ट्रैक्टर बायीं तरफ नहर में जा गिरा। जान बचाने के लिए चालक ट्रैक्टर से कूदा पर उसके उपर ट्रैक्टर का डाला आ गिरा जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आनन-फानन में स्थानीय लोग, जो खेतों में काम कर रहे थे। पुलिस को सूचना दी तथा चालक के शव को नहर से निकाला। ट्रैक्टर के डाला को निकालने के लिए जेसीबी का प्रयोग किया गया। खबर लिखने तक गाड़ी मालिक का कुछ पता नहीं चला था। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मृतक की पहचान झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज के पास नावाडीह थाना के अंतर्गत पिपरवार गांव के 25 वर्षीय अविनाश कुमार सिंह के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के पश्चात तुरंत मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें