राष्ट्रीय राजमार्ग पर बह रहा नाली का पानी, लोग परेशान
फोटो- 23 नवंबर एयूआर 13 औरंगाबाद रोड में एनएच पर बह रहा नाली का पानी अंबा, संवाद सूत्र। अंबा बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर नाली
अंबा बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर नाली का पानी बह रहा है। इससे एक ओर जहां सड़क खराब हो रही है तो दूसरी ओर लोगों को परेशानी भी हो रही है। नाली के पानी से आ रहे दुर्गंध से आसपास के आवासीय परिसर के लोगों का रहना भी दुभर हो गया है। हालांकि एनएच के द्वारा सड़क किनारे नाली का निर्माण किया गया है पर इससे पानी की निकासी नहीं हो रही है। कई जगह नाली के साथ छेड़छाड़ किया गया है। कहीं-कहीं नाली पूरी तरह भर दिया गया है। इससे घरों का पानी नाली में तो जा रहा है पर इसके निकासी नहीं हो पा रही है। ऐसा नहीं होने के चलते नाली का पानी सड़क पर आ जा रहा है, लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इसी रास्ते से होकर भक्त देवी मंदिर व सतबहिनी मंदिर जाते हैं। चिल्हकी हाई स्कूल और मिडिल स्कूल को जाने वाले छात्र इसी रास्ते से गुजरते हैं। सड़क किनारे आवासीय और व्यावसायिक परिसर हैं। सारे लोग इसका खामियाजा भुगत रहे हैं। स्थानीय निवासी आर्यन कुमार, विजय कुमार, गुड्डू कुमार, मुरारी शरण, भगवान सोनी आदि बताते हैं कि एनएच के द्वारा नाली तो बनाई गई पर इसका निकास सही तरीके से नहीं बनाया गया। नाली दोनों ओर से ढाल है और निजी जमीन में इसकी निकासी कर दी गई है। कोई भी व्यक्ति अपनी निजी जमीन में नाली का पानी गिरने नहीं देना चाहता है। ऐसे में परेशानी होना लाजमी है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए समस्या के समाधान की मांग की है। एनएच के कार्यपालक अभियंता तुलसी प्रसाद ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी। यदि बनाई गई नाली के साथ कोई छेड़छाड़ करता है तो यह गैरकानूनी है। समस्या का सही समाधान ढूंढा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।