Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsDr Sanjay Kumar Selected as Assistant Professor A Pride for Bhawli Village

असिस्टेंट प्रोफेसर बनने पर स्कूल में हुए सम्मानित

फोटो-16 जनवरी एयूआर 10 हसपुरा के पथरौल गांव के इंटर हाई स्कूल में सम्मानित होते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर हसपुरा, संवाद सूत्र। हसपुरा प्रखं

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 16 Jan 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on

हसपुरा प्रखंड के भौली गांव के डा. संजय कुमार बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर में चयनित हुए हैं। उनकी इस सफलता पर गांव के लोगों में खुशी व्याप्त है। बुधवार को पथरौल गांव के इंटर हाई स्कूल के सभा कक्ष में हेडमास्टर डा. विनोद कुमार की अध्यक्षता में एक समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया। सभी शिक्षकों ने बारी-बारी से माला पहनाकर उनका सम्मानित कर बधाई दी। हेडमास्टर ने कहा कि बेहद ही गौरव की बात है कि इसी स्कूल से उन्होंने अपना पढ़ाई मैट्रिक तक पूरा किया था। इनके असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होने से स्कूल भी गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने बताया कि पूर्व में हसपुरा महिला कॉलेज में विषय समाजशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। अब मगध विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर बन गए हैं। शिक्षक मनोज कुमार, मो. नौशाद आलम, अरूण कुमार मिश्रा, मो. हलीम अंसारी, रवींद्र शर्मा, हरेंद्र कुमार, सुनील राय, नरेश प्रसाद, रवींद्र कुमार, राम प्रकाश दुबे ने सम्मानित करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें