घरेलू विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से हुई प्राथमिकी दर्ज
रफीगंज के न्यू एरिया में घरेलू विवाद के चलते मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरती देवी ने अपने ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाया है, जबकि पति उमाशंकर कुमार ने भी पत्नी...
रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज के न्यू एरिया में घरेलू विवाद को लेकर हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें प्रथम पक्ष आरती देवी ने ससुराल पक्ष के ससुर अशोक प्रसाद गुप्ता, सास गीता देवी, ननद गुड़िया कुमारी, देवर छोटू कुमार, गोलू कुमार, पति उमाशंकर कुमार, लाल कुमार, मोहित कुमार, अनूप प्रसाद, प्रियंका कुमारी को नामजद आरोपी बनाते हुए रफीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें उल्लेख किया है कि उनका विवाह 2017 में हिंदू रीति रिवाज से उमाशंकर कुमार के साथ हुआ था। शादी के बाद से सौतेलापन व्यवहार किया जाने लगा। इस बीच दो लड़कियों का जन्म हुआ। उनके जरूरत पर पैसे नहीं देते हैं और मांगने पर अपने माता-पिता से मंगाने से बोलते हैं। समझाने के लिए उनका भाई दीपक कुमार तथा बहन का बेटा पंकज कुमार आया। इसके बाद उक्त आरोपियों द्वारा मारपीट की गई। दूसरे पक्ष के उमाशंकर कुमार ने पत्नी आरती कुमारी एवं पत्नी के रिश्तेदार सुनीता देवी, पंकज कुमार, मनीष कुमार, रानीगंज की संगीता देवी एवं उनकी पुत्री रानी कुमारी, झारखण्ड प्रतापपुर केकी शोभा देवी, डुमरिया मोहाली बाजार के दीपक कुमार को नामजद एवं अन्य को अज्ञात आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें उल्लेख किया है कि उनकी अनुपस्थिति में हथियारबंद लोगों द्वारा उनके घर पर हमला कर परिवार के सभी सदस्यों मां, पिता, चाचा, भाई, बहन की पिटाई की गई एवं हत्या का प्रयास किया गया। पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए और सूचना मिली तो दुकान छोड़कर परिवार को बचाने के लिए आये। इस संबंध में थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की तहकीकात की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।