Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsDog Found Eating Newborn s Corpse in Kusumba Residents Shocked

नवजात का शव नोच खा रहा था कुत्ता, शर्मसार हुई मानवता

फोटो- 18 फरवरी एयूआर 2 खने को उमड़ी ग्रामीणों की भीड़ अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा थाना क्षेत्र के निशुनपुर गांव के समीप एक कुत्ता किसी नव

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादWed, 19 Feb 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
नवजात का शव नोच खा रहा था कुत्ता, शर्मसार हुई मानवता

कुटुंबा थाना क्षेत्र के निशुनपुर गांव के समीप एक कुत्ता किसी नवजात का शव नोच खा रहा था। ग्रामीणों की नजर इस पर पड़ी। मानवता को शर्मसार होता देख उन्होंने कुत्ते को मार भगाया। इससे पहले कुत्ते ने नवजात का आधा शव नोंच दिया था। ग्रामीणों के द्वारा इसकी जानकारी कुटुंबा पुलिस व रेफरल अस्पताल को दी गई। पुलिस शव के टुकड़े को कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है। इस संबंध में तकनीकी आधार पर आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि रेफरल अस्पताल के पीछे किसी ने नवजात का शव फेंक दिया था जिसे कुत्ता घसीटकर कर ले गया। अस्पताल प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि रात को एक परिवार नवजात का शव लेकर रजिस्टर में एंट्री कराने आया था जो नहीं किया गया। संभावना है कि वे लोग अस्पताल के समीप शव फेंककर चले गए। विदित हो कि लावारिस स्थिति में नवजात का शव मिलना और उसे कुत्तों के द्वारा नोच खाया जाना, यहां के लिए कोई नई घटना नहीं है। अस्पतालों के इर्द-गिर्द वाले इलाकों से ऐसे शव बरामद होते रहे हैं। पूर्व में भी ऐसे मामले प्रकाश में आ चुके हैं। कार्रवाई के नाम पर शायद ही ऐसे मामलों में कुछ हो पाता हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें