Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsDevkund Festival Inaugurated by Aurangabad MP and DM Highlights Cultural Significance

गोह के देवकुंड में दो दिवसीय महोत्सव का हुआ आगाज, पेज 4

देवकुंड को पर्यटक स्थल के रूप के विकसित करने की पहल पर दिया गया बल फरवरी एयूआर 9 कैप्शन- देवकुंड महोत्सव में प्रस्तुति देता कलाकार फोटो- 28 फरवरी एयूआर 10 कैप्शन- देवकुं

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 28 Feb 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
गोह के देवकुंड में दो दिवसीय महोत्सव का हुआ आगाज, पेज 4

गोह के देवकुंड में दो दिवसीय महोत्सव का आगाज शुक्रवार को हुआ। कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे इस महोत्सव का उद्घाटन औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा व डीएम श्रीकांत शास्त्री ने संयुक्त रूप से किया। हालांकि देवकुंड काराकाट संसदीय क्षेत्र में है, लेकिन काराकाट सांसद राजाराम सिंह कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके। औरंगाबाद सांसद ने कहा कि देवकुंड का धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व गौरवमयी रहा है। इसे पर्यटन स्थल के रूप के विकसित करने की आवश्यकता है ताकि बाबा दुधेश्वरनाथ की नगरी का महत्व देश के मानचित्र पर उभरकर सामने आए। डीएम ने कहा कि देवकुंड में पिछले वर्ष से जिला प्रशासन की ओर से महोत्सव मनाया जा रहा है। देवकुंड के विकास के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रति सजग है। इस सभा को एसडीओ मनोज कुमार, बीडीओ डॉ. राजेश कुमार दिनकर, सीओ अजय कुमार आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का प्रारंभ बिहार गीत से हुआ। अतिथियों को मंदिर का प्रतीक चिह्न भेंट किया गया। कलाकारों के सुर से सजी महोत्सव की महफिल देवकुंड महोत्सव में कलाकारों के सुर से महोत्सव की महफिल सजी। कलाकारों की गायिकी से दर्शक भाव विभोर हो उठे। भक्ति के सागर में दर्शक तब डुबकी लगाते नजर आए जब आलोक कुमार ने प्रयागराज पर गीत प्रस्तुत किया। प्रथम यज्ञ भूखंड धरा पर आर्य का आगाज है, है पावन संगम की धरती, यह प्रयागराज है..। जब यह गीत प्रस्तुत किया तो महफ़िल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। लोक गायक राजा मंडल ने भी यहां प्रस्तुति दी। उद्घोषक निकिता ने मंच का संचालन किया। आलोक कुमार ने देवकुंड मंदिर में माथा टेका और पूजा-अर्चना की। महोत्सव में कई माननीय नहीं हुए शामिल देवकुंड महोत्सव में कई माननीय शामिल नहीं हो सके। काराकाट सांसद राजाराम सिंह, जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के विधायक, पूर्व विधायक, विधान परिषद के सभापति एवं कई पंचायत जनप्रतिनिधियों की कार्यक्रम में उपस्थिति नहीं रही, जबकि जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रण पत्र में उक्त सभी माननीय का नाम उल्लेखित था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें