क्रिकेट टूर्नामेंट में तरारी की टीम ने दर्ज की जीत
दाउदनगर के अशोक इंटर स्कूल के खेल मैदान पर दाउदनगर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में तरारी और जमुहार के बीच मैच खेला गया। जमुहार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, जबकि तरारी ने 170 रन बनाए। जवाब में...
दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर के अशोक इंटर स्कूल खेल मैदान पर खेले जा रहे दाउदनगर प्रीमियर लीग डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग मैच तरारी व जमुहार की टीम के बीच खेला गया। इसका उद्घाटन अशोक इंटर स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक जयशंकर प्रसाद ने किया। यह मैच तरारी और जमुहार की टीम के बीच खेला गया। जमुहार की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। तरारी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में आठ विकेट पर 170 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी जमुहार की टीम 14.3 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार तरारी की टीम 51 रनों से विजेता बनी। मैन ऑफ द मैच अभिषेक तिवारी बने। अंपायरिंग की भूमिका में रंजन यादव और तौकीर खान रहे। आयोजकों में शामिल हवाई खान व सुशील कुमार ने बताया कि 14 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा। सहयोगी की भूमिका में शशि कुमार, प्रिंस कुमार, संदीप यादव, मुकेश कुमार, मृत्युंजय कुमार रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।