तिथि भोजन सह पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, कंकेर में तिथि भोजन सह पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाजसेवी प्रदीप कुमार सिंह के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में विज्ञान...
औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, कंकेर में शनिवार को तिथि भोजन सह पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थापना डीपीओ दयाशंकर सिंह, बीईओ राजनारायण राय, एमडीएम प्रभारी जुबैरिया खातून उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका शीला सिन्हा ने बताया कि विद्यालय में तिथि भोजन एवं पौधारोपण का कार्यक्रम रोहतास जिले के कर्मा गांव निवासी समाजसेवी प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा आयोजित कराया गया था। तिथि भोजन एवं पौधारोपण कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी, लिपि संग्रहण तथा विभिन्न देशों का सिक्का संग्रहण, पेंटिंग, रंगोली कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था। डीपीओ स्थापना के द्वारा बच्चों के द्वारा तैयार की गई विज्ञान प्रदर्शनी, मानचित्र तथा पेंटिंग पर हस्ताक्षर कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। डीपीओ स्थापना के द्वारा विद्यालय में तिथि भोजन एवं पौधारोपण की व्यवस्था करने वाले समाजसेवी प्रदीप कुमार सिंह को शॉल व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।