Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादCyber Fraud Three Lakhs Withdrawn from Bank Account on Diwali

साइबर अपराधियों ने दुकानदार के खाते से तीन लाख उड़ाए

हसपुरा के दुकानदार युगल किशोर सिंह के बैंक खाते से दीपावली के दिन साइबर अपराधियों ने तीन लाख रुपए की अवैध निकासी की। उन्हें ना ओटीपी दिया और ना ही कोई एप इंस्टाल किया। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 1 Nov 2024 08:27 PM
share Share

हसपुरा, संवाद सूत्र। हसपुरा के खाद दुकानदार खुटहन गांव निवासी युगल किशोर सिंह उर्फ उपेंद्र सिंह के बैंक खाते से दीपावली के दिन साइबर अपराधियों ने तीन लाख रुपए की अवैध निकासी कर ली। हैरानी की बात ये है कि उन्हेंने ना ओटीपी दिया और ना ही मोबाइल में कोई एप इंस्टाल किया। खाते से पैसे निकाले जाने का मैसेज मिलने पर दुकानदार को साइबर ठगी का शिकार होने की जानकारी हुई। उन्होंने खाते को लॉक कराकर 1930 पर शिकायत दर्ज कर शुक्रवार को जिला साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज की। साथ ही इसकी जानकारी हसपुरा पीएनबी शाखा प्रबंधक को भी दी। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर को एक व्हाट्सएप वीडियो कॉल मोबाइल नबंर 91861778264 से उनके मोबाइल पर कॉल आया। उस पर पीएनबी का लोगो लगा हुआ था। उन्हें क्रेडिट कार्ड बनाने की जानकारी दी, जबकि उन्होंने क्रेडिट कार्ड लेने का कोई आवेदन नहीं किया था। अपराधियों ने कहा कि उनका क्रेडिट कार्ड बन गया है। उसके बाद फोन काट गया। उन्होंने तुरंत हसपुरा बैंक शाखा में जाकर प्रबंधक को जानकारी दी तो प्रबंधक ने खाता चेक कर बताया कि उनका क्रेडिट कार्ड नहीं बना है। 30 अक्टूबर को अपराधियों ने उनके मोबाइल पर दो बार ओटीपी भेजा परन्तु उन्होंने ओटीपी नहीं दी। 31अक्टूबर की शाम सात बजे ढाई लाख रुपए निकाल लिए जाने का मोबाइल पर मैसेज आया। कुछ ही देर में 50 हजार और निकाले जाने का मैसेज आया। मोबाइल पर खाते से पैसे निकाले जाने का मैसेज मिलने पर उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने विभिन्न स्तरों पर शिकायत दर्ज कराई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें