राष्ट्रीय परिषद का सदस्य चुने जाने पर जताया हर्ष
गोह में सीपीआई के अंचल मंत्री सुरेश प्रसाद यादव को राष्ट्रीय परिषद सदस्य चुना गया। यह जिम्मेदारी तमिलनाडु में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में सौंपी गई। समारोह में विभिन्न नेताओं ने भाग लिया और अंबेडकर की...

गोह, संवाद सूत्र। सीपीआई के अंचल मंत्री सुरेश प्रसाद यादव को राष्ट्रीय परिषद सदस्य चुने जाने पर गोह में सोमवार को एक समारोह पूर्व मुखिया महेन्द्रनाथ की अध्यक्षता में हुई। नेताओं ने कहा कि तमिलनाडु में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में अंचल मंत्री को यह जिम्मेवारी सौंपी गई है। सम्मेलन में परिषद सदस्य को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व जिला मंत्री जगनारायण सिंह विकल, अरुण कुमार, श्यामसुंदर, रामजी यादव, रामाधार यादव, रामतुल्ला यादव, झलकदेव सिंह, सत्येंद्र प्रसाद, कृष्णा यादव, सुरेश सिंह आदि थे। समारोह में अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने की निंदा की गई और आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।