Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsCISF Sub Inspector Chitranjan Singh s Death Sparks Mourning in Rafiganj

सब इंस्पेक्टर का पार्थिव शरीर पहुंचते ही पसरा मातम

रोते बिलखते रहे लोग, तबियत खराब होने के बाद हुई मौतच गया। अंतिम दर्शन को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। उनके पिता भोला सिंह ने बताया कि वे बीएसएल बोकारो मे सब इंस्पेक्टर के पद...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादMon, 16 Dec 2024 11:07 PM
share Share
Follow Us on

रफीगंज के न्यू एरिया मुहल्ला निवासी सीआईएसएफ सब इंस्पेक्टर चितरंजन सिंह (40 वर्ष) का पार्थिव शरीर सोमवार को पहुंचते ही कोहराम मच गया। अंतिम दर्शन को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। उनके पिता भोला सिंह ने बताया कि वे बीएसएल बोकारो मे सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। उनका ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ था। पिछले दिनों से बीमार चल रहे थे। बीच में स्थिति ठीक हुई थी पर इसी बीमारी की चपेट में आकर उनका निधन हो गया। सोमवार की शाम सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार व सुजीत लकड़ा तिरंगा में लिपटा उनका पार्थिव शरीर लेकर घर पहुंचे। शव आते ही मां श्यामपरी देवी व अन्य परिजन बिलख-बिलखकर रोने लगे। विदित हो कि सब इंस्पेक्टर का पैतृक घर गया जिले के आंती थाना क्षेत्र का गौरी बिगहा गांव है। पिछले आठ वर्षों से पूरा परिवार मकान बनाकर यहां रह रहा है। मृतक का एक 14 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार व 4 वर्षीय पुत्री अनवी कुमारी लगातार रोये जा रही थीं। बताया कि शव का अंतिम संस्कार गया के विष्णुपद में किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें