Chaitra Chhath Festival Preparations in Dev Aurangabad Millions Expected नहाये खाये के साथ औरंगाबाद में छठ आज से शुरू, पेज 4 लीड पैकेज, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsChaitra Chhath Festival Preparations in Dev Aurangabad Millions Expected

नहाये खाये के साथ औरंगाबाद में छठ आज से शुरू, पेज 4 लीड पैकेज

देव में रहेगी लोगों की भीड़, प्रशासन ने की है पूरी तैयारी 1 मार्च एयूआर 39 कैप्शन- रंग रोगन और रेलिंग आदि लगाने का काय पूर्ण होने के बाद देव का सूर्य कुंड औरंगाबाद

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादMon, 31 March 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
नहाये खाये के साथ औरंगाबाद में छठ आज से शुरू, पेज 4 लीड पैकेज

चैत्र छठ की शुरुआत मंगलवार से हो जाएगी। औरंगाबाद जिले में छठ पूजन का केन्द्र देव में छठ करने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे। इससे पहले यहां प्रशासन ने तैयारी को अंतिम रूप दिया है। एक तरफ छठ व्रती छठ को लेकर खरीदारी आदि में जुटे हुए थे तो वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक तैयारी अभी पूरी की जा रही है। देव प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न जगहों पर आवासन स्थल बना दिए गए हैं। प्रशासन के स्तर से महाराणा प्रताप कॉलेज, प्रखंड कार्यालय, देव मेला मैदान, हरि कीर्तन बीघा सहित कई जगहों पर आवश्यक व्यवस्था की गई है। व्रतियों के रुकने के अलावा गाड़ियों की पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक को वन वे रूप में लागू किया जाएगा। सूर्य मंदिर से सूर्य कुंड तक रास्ते को वन वे रखा जाएगा। यहां पर लोगों की काफी भीड़ होती है। मंगलवार को चैत्र छठ के पहले दिन छठ व्रती नहाये खाये करेंगे। इस दिन स्नान करने के बाद पूजा अर्चना कर लौकी की सब्जी और अरवा चावल का सेवन किया जाता है। उसके बाद बुधवार को खरना होगा। इस दिन छठ व्रती नहाने के बाद पूजा अर्चना करते हैं। देव में छठ करने वाले व्रती सूर्यकुंड में स्नान करने के बाद सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं। दोपहर के बाद प्रसाद बनाने का कार्य शुरू होता है। शाम में पूजा अर्चना कर खीर और पूरी का सेवन किया जाता है। इस मौके पर प्रसाद का वितरण भी होता है। 3 अप्रैल को भगवान भास्कर को प्रथम अर्घ्य दिया जाएगा वहीं 4 अप्रैल को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ का इसका समापन होगा। देव छठ मेला की तैयारी का डीएम ने लिया जायजा फोटो- 31 मार्च एयूआर 31 कैप्शन - छठ घाट का निरीक्षण करते डीएम व अन्य देव, एक संवाददाता देव चैती छठ मेला की तैयारी अंतिम चरण में है। मंगलवार से चार दिवसीय मेला प्रारंभ हो जाएगा। सोमवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को सभी तैयारी पूरी कर लेने का निर्देश दिया। इस दौरान डीएम ने सूर्य कुंड एवं रूद्र कुंड घाट, मेला क्षेत्र के आवासन स्थल, यातायात सुविधा, ड्रॉप गेट, बैरिकेडिंग, सूर्य मंदिर की व्यवस्था एवं मेला क्षेत्र के मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम के द्वारा मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। महापर्व के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवासन, यातायात, पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था करने को कहा। इस दौरान एडीएम ललित भूषण, एसडीओ संतन सिंह, डीडीसी अभयेंन्द्र मोहन सिंह, एसडीपीओ अमित कुमार, बीडीओ अंकेशा यादव, सीओ दीपक कुमार, थानाध्यक्ष कुमार सौरभ, देव नगर पंचायत अध्यक्ष पिंटू साहिल, उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता आदि थे। --------------------------------------------------------------------------------------------------------- देव में छठ के मौके पर भारी भीड़ उमड़ती है। काफी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं। विभिन्न जगहों पर खरना करने के बाद भी लोग देव के लिए निकल जाते हैं। मंगलवार से लोगों का यहां पहुंचना शुरू होगा। मंगलवार को ही हजारों लोग यहां पहुंचेंगे। इसके बाद प्रथम अर्घ्य दिए जाने के शाम तक लोगों का आना शुरू रहता है। जिला प्रशासन के स्तर से छठ व्रत की सुविधा के लिए कुछ गाड़ियां भी चलाई जाएंगी। --------------------------------------------------------------------------------------------------------- पेयजल के लिए 50 टैंकर रहेंगे उपलब्ध --------------------------------------------------------------------------------------------------------- चैत्र छठ में पेयजल की दिक्कत होती है जिसे देखते हुए पीएचईडी के स्तर से व्यापक तैयारी की गई है। कुछ लोगों ने पानी की किल्लत होने की आशंका जताई है। इस संबंध में पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता शमी अख्तर ने बताया कि छठ को लेकर यहां 50 की संख्या में टैंकर रखा जाएगा। इसमें पानी भरा रहेगा। इस क्षेत्र को जोन में बांटा गया है और टैंकर में नियमित रूप से पानी भर दिया जाएगा। भारी भीड़ होने पर टैंकर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना संभव नहीं रहता है इसलिए पानी भरने की जगह भी पहले से ही चिन्हित है। इसके अलावा जो भी चापाकल खराब थे, उसमें से ज्यादातर चापाकल की मरम्मत हो चुकी है। कुछ चापाकल बचे हुए हैं जिनकी मरम्मत मंगलवार तक कर ली जाएगी। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखा जाएगा। --------------------------------------------------------------------------------------------------------- सूर्य कुंड पर महाआरती का आयोजन आज --------------------------------------------------------------------------------------------------------- देव में सूर्य कुंड पर सूर्य महाआरती सह गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को यह आयोजन होगा। अध्यक्ष मनीष पाठक ने बताया कि सूर्य महाआरती के लिए बनारस से पांच आचार्य पहुंचेंगे जो गंगा आरती की तर्ज पर यहां आरती करेंगे। इसके साथ ही लगभग 11 हजार दीये जलाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए सभी लोगों से अपील की गई है कि वे अपने घर से दीया लेकर आएंगे। नगर पंचायत के अध्यक्ष पिंटू साहिल, मुखिया पंकज कुमार सिंह, कमेटी के सचिव दीपक सिंह, अनूप गुप्ता, आलोक कुमार सिंह, मुखिया धीरेन्द्र रंजन, दिलीप राज, मनोज चौरसिया, मनीष परमार, मनीष कुमार सिंह, सत्यनारायण सिंह, लक्ष्मण गुप्ता, महेश पाल, वीरेन्द्र यादव, भीम कुमार सिंह, सतीश सिन्हा आदि तैयारी में जुटे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।