इंजीनियरिंग कॉलेज में करियर मार्गदर्शन सेमिनार
फोटो-8 जनवरी एयूआर 6 मिनार में शामिल लोग रफीगंज, संवाद सूत्र औरंगाबाद के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय अरथूआ में कैरियर मार्गद
औरंगाबाद के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय अरथूआ में कैरियर मार्गदर्शन को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया। योर सेमिनार मेड इजी नामक संस्था के सौजन्य से यह आयोजन हुआ। कार्यक्रम में संस्था की ओर से शिशिर परसाई ने विशेषज्ञ के रूप में हिस्सा लिया। उन्होंने छात्रों को यूपीएससी, इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस, गेट आदि परीक्षाओं को लेकर छात्रों का मार्गदर्शन किया। प्राचार्य डॉ प्रशांत मणि ने बताया कि कैरियर मार्गदर्शन सेमिनार से छात्रों को लक्ष्य निर्धारण में सहायता मिलेगी। छात्रों ने देश की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के पैटर्न को समझा। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। सेमिनार को लेकर छात्रों में उत्साह देखा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।