Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsCar Accident on NH 2 Leaves 10 Injured Near Madanpur

कुंभ स्नान को जा रहे लोगों की कार पलटी, 10 घायल

फोटो- 23 फरवरी एयूआर 21लाकार, अभिषेक कुमार तथा चालक बांके बाजार थाना के इंटवां गांव निवासी सूरज कुमार शामिल है। इनमें से कई की हालत गंभीर है। सभी घायलों का प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 23 Feb 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
कुंभ स्नान को जा रहे लोगों की कार पलटी, 10 घायल

मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 2 पर दशवतखाप अंजनवां के समीप रविवार की शाम एक कार पलट गई, जिसमें उस पर सवार 10 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में गया जिला के आमस की शारदा देवी, कृष्णकांत मालाकार, सौरभ कुमार, मीरा देवी, सुनीता देवी, सरयू मालाकार, ब्यूटी कुमारी, राजेन्द्र मालाकार, अभिषेक कुमार तथा चालक बांके बाजार थाना के इंटवां गांव निवासी सूरज कुमार शामिल है। इनमें से कई की हालत गंभीर है। सभी घायलों का प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मदनपुर में कराया गया। इनमें से सात लोगों बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार ये सभी लोग कार से कुंभ स्नान करने प्रयागराज जा रहे थे। एक टेंपो को बचाने में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें