Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsCandle March in Pahalgam Protests Terror Attack Calls for Unity Against Terrorism

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

देव में लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ की नारेबाजी यूआर 15 कैप्शन- देव में निकाले गए कैंडल मार्च में शामिल लोग देव, एक संवाददाता जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 26 April 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में देव बाजार में अभाविप, राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला। मार्च प्राचीन सूर्य मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार, सूर्य कुंड तालाब होते हुए बहुआरा मोड़ पर पहुंचा जहां मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर इसका समापन हुआ। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने हाथों में जलती मोमबत्तियां लेकर पाकिस्तान और आतंकवाद के विरोध में नारे लगाते हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई। लोगों ने इस घटना को देश को झकझोरने वाला बताया और आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश को एकजुट होकर लड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया। सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की। मार्च में भाजपा नेता आलोक सिंह, नगर अध्यक्ष पिंटू साहिल, नगर उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, नारायण तिवारी, डॉ. संतोष भारती, बसंत गुप्ता, मुखिया नंद किशोर मेहता, दिलीप राज, मनोज कुमार, दीपक सिंह, रविंद्र सिंह, बजरंग दल के गुलशन कुमार, गौरव कुमार, सुधांशु कुमार, अमित कुमार, बैजनाथ सिंह, पप्पू सिंह, चंदन सिंह, प्रमोद कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें