आतंकवाद के खिलाफ अंबा में निकाला गया कैंडल मार्च
फोटो- 26 अप्रैल एयूआर 19 मार्च अंबा बाजार की विभिन्न सड़कों से होकर गुजरा और लोगों को आतंकवाद के विरुद्ध जागरूक किया। इसमें शामिल

अंबा में समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों ने शनिवार की शाम आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में आयोजित किया गया, जिसमें निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। कैंडल मार्च अंबा बाजार की विभिन्न सड़कों से होकर गुजरा और लोगों को आतंकवाद के विरुद्ध जागरूक किया। इसमें शामिल लोगों ने आतंकवाद को देश के लिए गंभीर चुनौती बताते हुए इसे जड़ से खत्म करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या बेहद निंदनीय है। सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। मार्च में शामिल लोगों ने सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सह 20सूत्री अध्यक्ष प्रवीण कुमार, भाजपा नेत्री रेखा पासवान, अमरेंद्र सिंह, अभय पासवान, अखिलेश पांडेय, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, रौशन कुमार सिंह, अजीत पांडेय, श्रीमन पांडेय, आशु पाठक ,गुडु पांडेय, छोटू पाठक आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।